मिल्क पाउडर रसमलाई रेसिपी: आपने रसमलाई तो कई बार खाई होगी, लेकिन कभी-कभी इसे घर पर बनाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. ऐसे में हम पेश कर रहे हैं मिल्क पाउडर रसमलाई की रेसिपी जो बिना किसी झंझट के बनकर तैयार हो जाती है.
रसमलाई को सभी लोग जानते हैं और इसे खास मौके पर खाना पसंद करते हैं। रसमलाई बनाना बहुत आसान है और इसका स्वाद खाने में मजेदार और मीठा है। रसमलाई को कोई खास मौके पर बनाया जाता है, जैसे ऑफिस पार्टी, बर्थडे या शादियों और इंगेजमेंट पार्टियों में यह रेसिपी देखने को मिलती है।
Table of Contents
मिल्क पाउडर रसमलाई रेसिपी के लिए कार्ड
- रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
- कितने लोगों के लिए : 1 – 2
- समय : 30 से 45 मिनट
- मील टाइप : वेज
मिल्क पाउडर रसमलाई रेसिपी बनाने के लिए सामग्री
- 1 कप दूध
- 1/2 कप चीनी
- 2 टेबलस्पून चीनी
- 8-10 धागे केसर
- 1/2 कप मिक्स ड्राई फ्रूट्स
- 1/4 टीस्पून इलायची पाउडर
- 1 टीस्पून घी
मिल्क पाउडर रसमलाई रेसिपी | Milk Powder Rasmalai Recipe
तैयार है मिल्क पाउडर रसमलाई. खाएं और खिलाएं.
ध्यान देना:
- रसमलाई ज्यादा चोली वाली ही अच्छी होती है लेकिन आपको गोल वाली रसगुल्ले की रसमलाई अच्छी लगती है तो आप गोल रसमलाई भी बना सकते है |
रसमलाई को कैसे सर्व करें
इसे बादाम – पिस्ता से सजाकर एक-दो घंटे के लिए फ्रिज में रख दे। तैयार हो चुकी है रसमलाई रेसिपी खाने के लिए, अपने परिवार में परोसे या घर आए मेहमानों को खिलाकर दावत करें।
रसमलाई के फायदे
- एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर
- भरपूर कैल्शियम और प्रोटीन
- डायबिटिक मरीज भी खा सकते हैं
- थकान को करे दूर
Also Read:
- Pav Bhaji Recipe in Hindi
- Litti Chokha Recipe in Hindi
- Bhakarwadi Recipe Kaise Banaye In Hindi
- Gujiya Recipe in Hindi
- खोवा और तिल के लड्डू कैसे बनायें
अंत में
मुझे विश्वास है आपको ये मिल्क पाउडर रसमलाई रेसिपी बहुत पसंद आयी होगी|
अब यदि आप को यह जानकारी पसंद आई है तो इसे अपने सभी दोस्तों और परिवार के लोगो के साथ भी जरुर से शेयर करे. धन्यवाद!